Monday 13 January 2014

मिस्सी रोटी-Missi Roti

स्‍वादिष्‍ट और पौष्टिक मिस्सी रोटी

मिस्सी रोटी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होने के साथ ही पौष्टिक भी होती है। इससे बनाना बहुत ही आसान होता है और इसके लिये किसी विशेष तैयारी की जरुरत भी नहीं पड़ती। मिस्सी रोटी लंच या डिनर में कभी भी बनाइये आपको बहुत पसन्द आयेगी। तो, आइये देखते हैं इसे बनाने की विधि-

सामग्री :
गेहूं का आटा - 1 कप बेसन - 1 कप नमक - स्वादानुसार - आधा छोटी चम्मच से कम अजवायन - 1/4 छोटी चम्मच हींग - 1-2 चुटकी हल्दी - 1/4 छोटी चम्मच कसूरी मेथी - 1 चम्मच तेल - 2 छोटी चम्मच विधि: एक कटोरे में आटा और बेसन लीजिये और उसमें नमक, अजवायन, हींग, हल्दी, कसूरी मेथी और तेल डालकर मिला लीजिये। पानी की सहायता से नरम आटा गूंथिये। आटे को सेट होने के लिये ढककर 20 मिनिट के लिये रख दीजिये। अब हाथ पर थोड़ा तेल लगाकर आटे को मल कर चिकना कर लीजिये। अब मिस्सी रोटी बनाने के लिये आटा तैयार है। तवा को गैस पर चढाइये। आटे की लोई बनाइये और रोटी के आकार का बेल लीजिये। बेली गई रोटी को गरम तवे पर डालिये और नीचे की सतह पर हल्का सा सिकने पर पलट दीजिये, दूसरी सतह पर सिकने के बाद तवे से उतारकर सीधे आग पर रखते हुये रोटी को घुमा घुमा कर दोनों ओर ब्राउन चित्ती आने तक सेकिये। सेकी हुई रोटी के आगे की सतह पर घी लगाकर, रोटी रखने के डिब्बे में नेपकिन पेपर या फोइल बिछा कर रखते जाइये। सारी रोटी इसी तरह बना कर तैयार कर लीजिये। मिस्सी रोटी तैयार हैं, गरमा गरम मिस्सी रोटी अपनी मन पसन्द सब्जी, दही, चटनी और अचार के साथ परोसिये और खाइये।

स्त्रोत : हिंदी बोल्ड स्काई, Posted by: Purnima, Updated: Wednesday, January 30, 2013, 12:54 [IST]
--------------------

मिस्सी रोटी - Missi Roti

कभी-कभी लंच या डिनर में मिस्सी रोटी बनाने से वैरायटी आ जाती है. ये खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी होती है. इसे बनाकर देखें, आपके घर में ये सबको पसंद आएगी.

ज़रूरी सामग्री:
गेहूं का आटा - 1 कप
बेसन - 1 कप
नमक - स्वादानुसार ( आधा छोटी चम्मच से कम)
अजवायन - 1/4 छोटी चम्मच
हींग - 1-2 पिंच
हल्दी - 1/4 छोटी चम्मच
कसूरी मेथी - 1 टेबल स्पून
तेल - 2 छोटी चम्मच
बनाने की विधि:

आटे और बेसन को एक साथ एक बाउल में डाल लें. अब इनमें तेल, नमक, अजवायन, हींग, हल्दी और कसूरी मेथी डाल कर मिला लें.

इस मिश्रण में पानी डालकर इससे नरम आटा गूंथ लें. आटे को 20 मिनट के लिए ढक कर रख दें ताकि ये फ़ूल कर सैट हो जाए. 20 मिनट बाद हाथों पर तेल लगाकर इसे मसलें और चिकना कर लें. मिस्सी रोटी का आटा तैयार है.

अब तवा गरम करें. आटे से मध्यम आकार के अमरूर के बराबर का आटा लेकर उसकी गोल लोई बनाएं. इस लोई को सूखे आटे में लपेट लें और फिर चकले पर 7-8 इंच के व्यास में पतला बेल लें.

तैयार रोटी को तवे पर डाल लें. जब इसकी नीचली सतह हल्की सी सिक जाए तो इसे पलट दें. अब दूसरी सतह को भी हल्का सा सेक लें. जब ये हल्की सिक जाए तो रोटी को तवे से उतार कर सीधा आग पर रख लें. इसे लगातार आग पर गोल घुमाते हुए दोनों तरफ़ ब्राउन चित्ती आने तक सेक लें. रोटी की उपर की सतह पर घी लगाएं और चपाती बाक्स में बिछाए नैपकिन पेपर या फोईल पर रखें. बाकी आटे से भी इसी तरह रोटी तैयार कर लें.

गरमा-गरम मिस्सी रोटी को परोसें और अपनी पसंद की सब्ज़ी, आचार या चटनी के साथ खाएं.

स्त्रोत : दैनिक भास्कर, Nisha Madhulika | Jan 13, 2014, 01.04pm IST
-----------------------

मिस्सी रोटी

सामग्री:

गेहूं का आटा --------------- १ कप
बेसन --------------- १ कप
हल्दी --------------- १/४ चम्मच
कसूरी मेथी --------------- १ चम्मच
तेल --------------- २ चम्मच
नमक --------------- स्वादानुसार
अजवायन --------------- 1/4 चम्मच
हींग --------------- १-२ चुटकी 

मिस्सी रोटी बनाने की विधि

-> किसी बर्तन में आटा + बेसन + अजवायन + हल्दी + कसूरी मेथी + हींग + नमक + तेल डालकर अच्छी तरह से मिलिये 

-> पानी की सहायता से नरम आटा गूथ लीजिये और १५-२० मिनिट के लिये रख दीजिये. मिस्सी रोटी बनाने के लिये आटा तैयार है.

-> अब गेंद के आकर की आटे की लोई बनाइये, लोई को सूखे आटे में लपेटिये और इस लोई को गोल आकार में पतला बेलिये.

-> बेली गई रोटी को गरम तवे पर डालिये और जब रोटी एक तरफ हल्की सी सीक जाये तो उसको पलट दीजिये, दूसरी सतह पर सिकने के बाद तवे से उतारकर सीधे आग पर रखते हुये रोटी को घुमा घुमा कर दोनों ओर ब्राउन चित्ती आने तक सेकिये 

-> मिस्सी रोटी तैयार है ! इस पर मक्खन या घी लगा चटनी, अचार, दही या सब्जी के साथ परोस सकते है ये बहुत ही पौष्टिक होती है.

-------------------





तंदूरी मसाला मिस्सी रोटी राजिस्थान का मशहूर पकवान है| राजिस्थान के ज्यादातर खान पान में बेसन का बहुत प्रयोग किया जाता है| हमने भी इसमें बेसन इस्तेमाल किया है और इससे बिलकुल उसी तरह बनाने की कोशिश की है जैसे के होटल में बनाया जाता है |

फर्क सिर्फ इतना है की हमने घर का कुकर इस्तेमाल किया है तंदूर की जगह| हम इससे यह भी बताना चाहते है की आप तंदूर की कमी कुकर से बखूबी पूरी कर सकते है |
तंदूरी मसाला मिस्सी रोटी – Tandoori Masala Missi Roti Recipe In Words

सामग्री:


1-1/2 कप बेसन का आटा
3/4 कप गेहूं का आटा
1/4 चम्मच नमक
1 चम्मच साबूत धनिया
1/2 चम्मच कसूरी मेथी
1/2 चम्मच जीरा
1 चम्मच तेल
2 चम्मच हरा धनिया (कटा हुआ)
पानी – आटा बनाने के लिए
विधि:
मिस्सी रोटी का आटा गूंदने के लिए एक बड़े बर्तन में बेसन, गेहू का आटा, साबुत धनिया, कसूरी मेथी, जीरा और हरा धनिया डाले| इससे अछे से मिलाये |
अब थोडा -२ पानी डालकर हाथ से आटे को मिलाये| सारा पानी एक बार में न डाले, इससे सारा आटा ख़राब हो जायेगा|
थोड़ी देर मे आटा गुंद जायेगा | गुन्दने के बाद इसमें थोडा तेल डाले और फिर एक बार १ मिनट के लिए गुंदे| इससे आटा नरम हो जायेगा और रोटी बनाने में आसानी होगी |
एक मिनट बाद आटा मिस्सी रोटी बनाने के लिए तैयार है| एक कटोरी में थोडा तेल ले| इससे इस्तेमाल करके हम मिस्सी रोटी को बेलेंगे|
अपने एक हाथ की कलाई पे तेल लगा ले| इससे आटा आपके हाथ पे चिपकेगा नहीं|
अब गुंदे हुए आटे में से एक छोटा टुकड़ा निकाले और इससे दोनों हाथों के इस्तेमाल से गोल आकार दे|
अब इस गोले की रोटी बनाने के लिए दोनों हाथों से दबा-२ कर घुमाते हुए बड़ा करे| दबाते हुए बड़ा करने से यह एक रोटी का आकार ले लेगा|
इस आटे को बेलन से न बेले| बेसन का आटा बहुत ही नरम होता है और वोह बेलन से बेलने पर टूट जाता है| जहाँ तक मुझे पता है, इससे हाथों से ही बेला जा सकता है|
अगर आपको इससे बेलने का कोई और आसन तरीका पता है तो हमें भी जरूर बताइए
अब इस रोटी की एक तरफ थोडा (5-6 बूँद) पानी लगाए| इसी तरफ से हम इसको कुकर में चिपकायेंगे| पानी की मदद से रोटी आसानी से चिपक जाएगी|
कुकर को तेज आंच पर गरम कर ले| ध्यान रहे की कुकर तेज गरम होना चाहिए नहीं तो रोटी अची नहीं सिकेगी| कुकर को अंदाज़न 2-3 मिनट लगेंगे तेज गरम होने मे तेज आंच पर|
कुकर गरम होते ही रोटी को इसकी दीवार पर पानी वाली तरफ से चिपका दे जैसे तस्वीर में दिखाया गया है| स्टोव को तेज आंच पे ही रखे|
रोटी जब पानी वाली तरफ से थोड़ी सिक जाए तो कुकर को उल्टा करके रख दे| इससे रोटी गरम आंच से दूसरी तरफ से भी अछे से सिक जाएगी| रोटी को तब तक सेके जब तक वो करारी और भूरे रंग की न हो जाए|
यह देखिये करारी और अछे से सिकी हुई रोटी कितनी मज़ेदार लगती है|
तंदूरी मसाला मिस्सी रोटी पे माखन या देसी घी लगाकर परोसें और मज़े से खाए|
-----------------------------
मैथी-मक्का की मिस्सी रोटी




सामग्री :

250 ग्राम मक्का आटा, 1 हरी मिर्च बारीक कटी, 1 कप मैथी बारीक कटी हुई, 1 चम्मच लाल मिर्च पावडर, स्वादानुसार नमक, घी अथवा तेल।

विधि : 

मक्का आटा छान लें। अब मैथी को अच्छी तरह से धो लें। आटे में मैथी, लाल मिर्च पावडर, हरी मिर्च और नमक डालकर आटे को मिला लें। अब गुनगुने गरम पानी से नरम आटा गूंथें।

गूंथे हुए आटे से आवश्यतानुसार लोई बनाएं और हाथ की सहायता से थपथपाकर बेल लें। अगर ज्यादा जरूरत हो तो बेलन का प्रयोग करें। तवा गरम करके रोटी डालें और दोनों तरफ से सेकें। सेंकते समय दोनों तरफ से घी या तेल लगाएं और कुरकुरी होने तक सेंक लें, तत्पश्चात साग, कढ़ी या चटनी के साथ गरमागरम मैथी-मक्की की मिस्सी रोटी पेश करें।

Tuesday 10 September 2013

ALOO PARATHA RECIPE (आलू का परांठा)

आलू का परांठा (Aloo Paratha) पूरे उत्तर भारत (North India) का बहुत ही प्रसिद्ध नाश्ता है। आलू के परांठे को पंजाबी परिवारों में भी काफी पसंद किया जाता है। आलू का परांठा बटर ,चटनी और रायते के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। आलू के परांठे को आप ब्रेकफास्ट (Breakfast), लंच (Lunch) या डिनर (Dinner) में कभी भी खा सकते है। तो आईये आज हम भी आलू के परांठे (Aloo Paratha)बनायेंगें।

आवश्यक सामग्री (Ingredients For Aloo Paratha Recipe)-

  1. आटा लगाने के लिये ( For Dough)-
  2. गेहूं का आटा (Wheat Flour)- 2 कप
  3. तेल (Oil)- 2 चम्मच
  4. नमक (Salt)- स्वादानुसार
  5. भरावन के लिये (For Stuffing)-
  6. उबले आलू (Boiled Potato)- 4-5
  7. प्याज (Onion)- 1 (बारीक कटी हुई)
  8. हरी मिर्च (Green Chilly)- 1-2 (बारीक कटी हुई)
  9. अदरक (Ginger)- 1 टुकड़ा (बारीक कटा हुआ)
  10. कसूरी मेथी (Kasoori Methi)- 2 चम्मच
  11. साबुत धनियाँ (Whole Coriander seed)- आधा चम्मच
  12. धनियाँ पाउडर (Coriander Powder)-एक चम्मच
  13. लाल मिर्च पाउडर (Red Chilly Powder)- आधा चम्मच
  14. गरम मसाला(Garam Masala)- चौथाई चम्मच
  15. अमचूर पाउडर(Dry Mango Powder)-आधा चम्मच
  16. हरा धनियाँ (Coriander Leaves)-3 -4 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
  17. नमक (Salt)- स्वादानुसार
  18. तेल या घी (Oil or Ghee)- परांठे सेंकने के लिये

बनाने की विधि (How to make Aloo Paratha Recipe)-
आलू परांठा बनाने के लिए सबसे पहले हम आलू परांठा के लिए आटा लगायेंगें। आटा लगाने के लिए सबसे पहले गेंहू के आटे को एक बड़े बर्तन में छानकर निकाल लें। अब आटे में नमक और मोयन (तेल) डाल कर अच्छे से मिला लें और अब थोडा थोडा पानी डालकर रोटी जैसा मुलायम आटा गूँथ लें। अब गुंथे हुए आटे को करीब 10-15 मिनट के लिए सेट होने के लिए रख दें। जब तक आटा सेट होगा तब तक हम परांठे के लिए भरावन तैयार करेंगें। आलू की भरावन बनाने के लिए उबले हुये आलुओ को छीलकर अच्छे से मैश कर लें। अब मैश किये आलुओ में कटी हुई प्याज , हरी मिर्च ,अदरक , कसूरी मेथी , दरदरी कुटी साबुत धनियाँ , लाल मिर्च पाउडर , गरम मसाला, अमचूर पाउडर, धनियाँ पाउडर, हरा धनियाँ और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें। आलू के परांठे के लिए भरावन तैयार है। अब गैस पर तवा को धीमी आंच पर गरम होने के लिए रखें और गुंथे हुए आटे से से छोटी छोटी लोइयाँ काट लें। अब एक लोई को उठाकर दोनों हथेलियों से गोल करके परोथन लगाकर बेलन से थोडा सा बेल लें अब बेली हुई लोइ को उठाकर चम्मच से थोडा तेल लोई की भीतरी सतह पर लगाकर करीब डेढ़ चम्मच आलू की भरावन लोई पर रखें और लोई को चारो तरफ से उठाकर बंद कर दें। अब लोई को परोथन में लपेट कर दबाकर बेलन से हल्के हाथो से परांठे के आकार में बेल लें। अब बेले हुये परांठे को गरम तवे पर डालकर दोनों तरफ पलट पलट कर तेल लगाकर सुनहरा होने तक सेंक ले। ऐसे ही सारे आलू के परांठे भरकर सेंक कर तैयार कर लें। स्वादिष्ट आलू के परांठे तैयार है। गरमा गरम आलू के परांठे को बटर , रायता , चटनी के साथ सर्व करें।
स्त्रोत : http://www.mjaayka.com/2013/03/22/aloo-paratha-recipe/

आलू के परांठे

आलू का परांठे (Aloo paratha) पंजाब और उत्तर भारत का खाना है . ठंड के दिनों में आलू के पराँठे का नाश्ता चटनी और मक्खन के साथ सबसे अच्छा माना जाता है. शाम के खाने में आलू के परांठे हरे धनिये की चटनी और रायते के साथ बहुत अच्छे लगते हैं.

आइये आलू के परांठे बनाना शुरू करते है.
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Aloo ka paratha

आटा लगाने के लिये:
  1. गेहूं का आटा — 400 ग्राम ( 4 कप)
  2. तेल - 1 टेबल स्पून

स्टफिंग के लिये:
  1. आलू — 400 ग्राम ( 6-7 मध्यम आकार के)
  2. धनियाँ पाउडर — एक छोटी चम्मच
  3. लाल मिर्च पाउडर — एक् चौथाई छोटी चम्मच
  4. गरम मसाला — एक चौथाई छोटी चम्मच
  5. अमचूर पाउडर — एक चौथाई छोटी चम्मच
  6. हरी मिर्च — 2
  7. अदरक - 1 इंच टुक्ड़ा
  8. हरा धनियाँ — 2 -3 टेबल स्पून बारीक हुआ
  9. नमक — स्वादानुसार (एक छोटी चम्मच)
  10. रिफाइन्ड तेल या देशी घी — परांठे में लगाने के लिये
बनाने की विधि - How to make Aloo Paratha

सबसे पहले आलुओं को उबालते हैं, कुकर में आलू और एक गिलास पानी डालकर गैस पर रखिये और एक सीटी आने के बाद 1-2 मिनिट धीमी आग पर आलू उबलने दीजिये, गैस बन्द कीजिये और कुकर का प्रेशर खतम होने के बाद कुकर से आलू निकाल लेंगे.

आटे में 2 छोटी चम्मच घी या तेल डालिये और नमक एक चौथाई छोटी चम्मच डालकर मिला लीजिये. पानी की सहायता से नरम आटा गूथिये. गुथे आटे को सैट होने के लिये 15-20 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये.

उबाले हुये आलुओं को ठंडा करके छीलिये और उन्हैं बारीक तोड़ लीजिये. इसमें नमक,लाल मिर्च, गरम मसाला, अमचूर पाउडर, धनियाँ पाउडर, हरी मिर्च, अदरक और हरा धनियाँ डाल लीजिये. मसाले को अच्छी तरह आलुओं में मिला लीजिये. यह आलू की पिठ्ठी पराँठे में भरने के लिये तैयार हैं. इस पिठ्ठी को 12 बराबर भागों में बाँट लीजिये,

आटे के बराबर के 12 गोले बना लीजिये. प्रत्येक गोले को बेलन की सहायता से बेलिये, बेले गये परांठे के ऊपर थोड़ा सा तेल डाल कर लगाइये और उसमें एक भाग आलू रक दीजिये, परांठे को चारों ओर से उठाकर बन्द कर दीजिये. उंगलियों से दबाकर चपटा कर लीजिये. उसे बेलन की सहायता से हल्का दबाव देते हुये 8 -9 इंच के व्यास में बेल लीजिये. गैस पर तवा रखिये, तवा गरम होने पर, तवे पर थोड़ा सा तेल लगाइये और अब बेला हुआ पराँठा गरम तवे पर डालिये, परांठा नीचे से सिकने पर पलटिये, दूसरी तरफ से सिकने पर ऊपर की ओर तेल लगाइये और परांठे को पलट कर दूसरी ओर भी तेल लगाइये. चमचे या कलछी से चारों ओर हल्का दबाव देते हुये परांठे को दोनों तरफ खस्ता, ब्राउन चित्ती आने तक सेकिये. इसी तरह से सारे पराँठे सेक लीजिये. पराँठे तैयार हैं.

ये पराँठे आप मक्खन, हरे धनिये की चटनी, मटर के झोल या दही के साथ परोसिये और खाइये.

चार - पांच सदस्यों के लिये

समय - 40 मिनिट

आलू के परांठे

सामग्री :
  1. 4-5 आलू के परांठे बनाने के लिये हमें चाहिए :-
  2. आलू - 4-5
  3. हरी मिर्च - 1 बारीक कटी हुई 
  4. हरा धनिया -एक बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ 
  5. नमक -स्वादानुसार 
  6. लाल मिर्च -1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार 
  7. अमचूर पावडर -1 चम्मच 
  8. गरम मसाला पावडर -1 चम्मच 
  9. घी -2 चम्मच 
  10. आटा -2 कप 
  11. पानी-जरूरत के अनुसार 

विधि :-
एक कुकर में आलू व इतना पानी डाल दीजिये की आलू उसमे डूब जाए। अब इसे गैस पर उबलने के लिए रख दीजिये।जब तक आलू उबल रहे है आप आटा तैयार कर लीजिये। इसके लिए दो कप आटा में 1/4 चम्मच नमक डाल कर नरम आटा गूँथ लीजिये। इस को एक तरफ ढक कर रख दीजिये। दो सीटी आने तक आलू को उबाले और इन्हें छील कर मेस या कद्दूकस कर लीजिये। अब इसमें घी को छोड़ कर बाकी सभी चीजे मिला ले। गैस ऑन करके उस पर तवा गरम होने के लिए रख दे।अब आटे की बड़े नीबू के आकर की लोई ले और उसे हांथो की सहायता से थोडा फैला ले इसके बीच में एक चम्मच आलू का तैयार मसाला भरे लोई के किनारों को चारो तरफ से बीच में लाते हुए बंद कर दे।इसे अच्छी तरह से बंद करे वरना बेलते वक़्त आलू निकलने का ड़र रहेगा।अब इसे थोडा सा सुखा आटा लगा कर बेल ले। गरम तवे पर थोडा सा घी लगा कर परांठा डाले और एक तरफ हल्का सुनहरा होने के बाद पलट दे और इसपर घी लगाकर दोनों और हल्का सुनहरा होने तक सेक लें।
इसी प्रकार सारे पराठे सेंक ले। और इन्हें अपनी मन चाही चटनी, आचार या दही के साथ परोंसे और खाए और अपने अनुभव हमसे शेयर करे।


नोट :-
1. परांठो में मसाला ज्यादा न भरे बरना बेलते समय फट सकते हे।
2. परांठो को धीमी आंच पर सेंके।

स्त्रोत : http://ghargrihast.blogspot.in/2012/09/aaloo-ka-parantha.html

पाव भाजी

सामग्री 
  1. 6 मध्यम आकार के आलू
  2. 1/2 प्याला मटर के दाने
  3. 1 बारीक कटी शिमला मिर्च
  4. 1/2 प्याला बारीक कटी पत्तागोभी
  5. 2 टमाटर, बारीक कटे हुए
  6. 2 बड़ी प्याज, बारीक कटी हुई
  7. 1-1 बड़ा चम्मच अद्रक और लहसुन का पेस्ट
  8. 1 चम्मच पीसी लाल मिर्च
  9. 1 बड़ा चम्मच नीबू का रस
  10. हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  11. नमक स्वादानुसार
  12. स्वादानुसार पावभाजी मसाला
  13. पाव (एक तरह की ब्रेड)
  14. २ बडे चम्मच तेल और थोड़ा मक्खन
विधि
  1. आलू उबाल कर छीलें और मसल लें।
  2. एक पैन में तेल गरम करें और प्याज़ गुलाबी होने तक भूनें।
  3. अदरक लहसुन का पेस्ट, पावभाजी मसाला, सूखी पिसी लाल मिर्च और बारीक कटे टमाटर मिलाएँ और तेल बाहर आने तक भून लें।
  4. महीन कटी हुई सब्जियाँ डालें और नमक मिला कर अच्छी तरह नरम होने तक पकाएँ।
  5. आलू मिलाएँ। अच्छी तरह भूनें और करछुल से सारी सब्ज़ियों का मिश्रण तैयार करें।
  6. अवश्यकतानुसार पानी डाल कर पतला करें और पाँच मिनट तक खदकने दें। 
  7. नीचे उतार कर नीबू का रस, मक्खन और हरा धनिया मिला दें।
  8. पाव को बीच में से काट कर दो हिस्से कर लें और तवे पर मक्खन डाल कर सेंक लें।
  9. गरम-गरम भाजी के साथ परोसें।
स्त्रोत : अभिव्यक्ति 

लौकी के चीले

सामग्री (8 चीलों के लिये)

मूँग दाल आधा प्याला
चना दाल आधा प्याला
लौकी घिसी हुई डेढ़ प्याला
नमक, हरी मिर्च, चाट मसाला स्वादानुसार
कटी हरी धनिया 2 बड़ा चम्मच
तेल 2 बड़े चम्मच

बनाने की विधि

मूँग दाल और चना दाल को बीनकर, धो लें। अब इन्हे ढाई प्याले पानी में 4-5 घंटे के लिए भिगो दें।
हरी मिर्च का डंठल हटा कर और उसे से धोकर महीन-महीन काट लें।
मूँग दाल और चना दाल को ग्राइंडर में पीस लें।
पिसी हुई दाल में कटी हरी मिर्च, हरा धनिया, घिसी लौकी, नमक, और चाट मसाला अच्छी तरह मिला लें।
नॉन स्टिक तवा गरम करें। तवे को गीले कपड़े से पोंछ लें। चम्चे या फिर छोटी कटोरी में दाल का पेस्ट लेकर 6-7 इंच गोलाई का चीला फैलाएँ।
थोड़ा सा तेल लगाकर, चीले को दोनों तरफ से अच्छी तरह सेक लें।
स्वादिष्ट, गरमागरम चीला मनपसंद अचार या फिर चटनी के साथ परोसे। 

द्वारा : शुचि
स्त्रोत : अभिव्यक्ति